Web Browser kya hai ? | वेब ब्राउज़र क्या है ?

आज हम इस पोस्ट मै वेब ब्राउज़र के बारे मै जानकारी प्राप्त करेगे की वेब ब्राउज़र क्या है (Web Browser kya hai ), वेब ब्राउज़र का इतिहास क्या है , वेब ब्राउज़र कितने प्रकार के होते है और वेब ब्राउज़र काम कैसे करता है तो आइए शुरू करते है वेब ब्राउज़र के बारे मै जानकारी

Web Browser kya hai ? | वेब ब्राउज़र क्या है ?

अगर आसन भाषा मै कहा जाये तो वेब ब्राउज़र ( Web Browser ) एक सॉफ्टवेर है जिसे हम अपने सिस्टम और मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस मै इनस्टॉल कर सकते है | इन्टरनेट की दुनिया मै वेब ब्राउज़र के बिना आप कुछ भी काम नही कर सकते है वेब ब्राउज़र इन्टरनेट की दुनिया का दरवाजा भी कहा जा सकता है क्यों की अगर आप के पास वेब ब्राउज़र है तो इन्टरनेट से कनेक्ट हो पायेगे आप इन्टरनेट पर कुछ सर्च कर पायेगे |

वेब ब्राउज़र के माध्यम से आप फोटो डाउनलोड कर सकते है, विडियो डाउनलोड कर सकते है या ऑनलाइन देख सकते है, गाना डाउनलोड कर सकते है और अगर आप को कोई और जानकारी इन्टरनेट से चाहिए तो आप वेब ब्राउज़र की मदद से प्राप्त कर सकते है इन्टरनेट और वेब ब्राउज़र अक दुसरे से जुड़े है बिना इन्टरनेट के आप वेब ब्राउज़र का इस्तमाल नही कर सकते और बिना वेब ब्राउज़र के आप इन्टरनेट का इस्तमाल नही कर सकते है |

Web Browser kya hai

Web Browser history | वेब ब्राउज़र का इतिहास क्या है?

इन्टरनेट ब्राउज़र का अविष्कार इन्टरनेट के जन्म के साथ ही हुआ था इसे पहले वर्ल्ड वाइड वेब ( World Wide Web) के नाम से जाना जाता था जिसे Tim Berners-Lee ने सन 1990 में बनाया था। जब से इसका आविष्कार किया गया है तब से यह हमारे कंप्यूटर्स में मौजूद है। इसके बाद बहुत सारे ब्राउज़र का अविष्कार हुआ है

जिसमे कई नये फीचर आये थे जिसमे bookmarking, history, audio-video support जैसे फीचर उस समय बहुत पसंद किये गये | आज के समय मै बहुत सरे वेब ब्राउज़र के बिच मै फीचर को लेके कॉम्पटीशन है लेकिन 1990 के दशक मै इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ( internet explorer ) सबसे प्रचलित वेब ब्राउज़र था जिसने अपने विरोधी ‘Netscape’ वेब ब्राउज़र को पूरी तरह से पीछे कर दिया था.|

वेब ब्राउज़र कितने प्रकार के होते है ?

इन्टरनेट पर आप को कई प्रकार के वेब ब्राउज़र मिल जाएगे कुछ मोबाइल के लिए और कुछ कंप्यूटर लेपटोप के लिए नए फीचर के साथ ही कुछ नये ब्राउज़र भी आये जिन्होंने पुराने वेब ब्राउज़र की जगह ली है इन सभी ब्राउज़र मै अलग अलग फीचर है लेकिन इनका काम लोगो को इन्टरनेट से जोड़ना ही है निचे कुछ प्रकार के वेब ब्राउज़र की लिस्ट दी हुई है

  • Google Chrome
  • Microsoft Edge
  • Internet Explorer
  • Mozilla Firefox
  • Opera
  • Safari
  • Tor
  • Lynx
  • UC Browser
Web Browser kya hai

वेब ब्राउज़र काम कैसे करता है?

जैसे की हमने पढ़ा है की इन्टरनेट के लिए वेब ब्राउज़र का उपयोग करते है हम वेब ब्राउज़र की मदद से इन्टरनेट के वेब पेज को देख सकते है लेकिन इन सभी पेज के पीछे एक प्रोटोकॉल लगा होता है प्रोटोकोल यानि नियम (Rules) इस प्रोटोकॉल को हम HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) कहते है | ये नियम (Rules) ठीक वेसे ही होते है जैसे हमें हिंदी या इंग्लिश लिखने के लिए ग्रामर की जरुरत होती है

वेब ब्राउज़र इन सभी नियम (Rules) को समज सकता है इसी लिए जब भी हम कोई यूआरएल को सर्च करते है तो HTTP इसे कमांड के रूप मै सर्वर को भेजता है इसके बाद सर्वर से हमें वापिस जानकारी भेजी जाती है उस जानकारी को वेब ब्राउज़र हम पढ़ सके इसे फोर्मेट मै बदल देता है इस तरीके से हम वेब ब्राउज़र की मदद से इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त कर सकते है

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी वेब ब्राउज़र क्या है (Web Browser kya hai ), वेब ब्राउज़र का इतिहास क्या है , वेब ब्राउज़र कितने प्रकार के होते है और वेब ब्राउज़र काम कैसे करता है जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है |

इसे भी पढ़े :-

1 thought on “Web Browser kya hai ? | वेब ब्राउज़र क्या है ?”

Leave a Comment