आज तकनीक और खोज के कारण इन्टरनेट आज हमारी जिन्दगी का एक जरुरी पार्ट बन गया है | इन्टरनेट आज हम अपने कई सरे काम के लिए उपयोग मै लेते है जैसे ऑनलाइन शोपिंग , इन्टरनेट पर विडियो देखना , गाने सुनना , विडियो कॉल जैसी कई सुविधा का उपयोग करते है हम ईमेल करते है फ़ोन मै इन्टरनेट चलते है
लेकिन कभी आप ने ये सोचा है की इन्टरनेट पर सबसे पहले ईमेल किसने किया या इन्टरनेट पर सबसे पहले डोमेन किसने लिया और क्या नाम था या फिर दुनिया का सबसे पहला फ़ोन कोनसा था जिसमे इन्टरनेट चलता था नही तो आज हम आप को जानकारी देते है
The first email | पहला ईमेल
आज हम ईमेल भेजने के लिए गूगल और याहू जैसी साईट का इस्तमाल करते है लेकिन जब पहला ईमेल भेजा गया तब इन्टरनेट अस्तित्व मै ही नही था पहला ईमेल भेजने का श्रेय रे टॉमलिंसन ( Ray Tomlinson ) द्वारा 1971 मै भेजा गया इसके साथ ही @ सिम्बल की खोज भी इनकी देन है पहला ईमेल एक ही कमरे मै लोकल नेटवर्क से एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर मै भेजा गया था लेकिन आज हम इन्टरनेट से कही भी मेल भेज सकते है और मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप कही भी इसे पढ़ सकते है |
The first spam email | पहला स्पेम ईमेल
इन्टरनेट का पहला स्पेम ईमेल 3 मई 1978 को 393 लोगो का भेजा गया ARPANET से ये ईमेल एक कंप्यूटर मॉडल के विज्ञापन के लिए भेजा गया जो Gary Thuerk ने भेजा था इसका मतलब ये है की इन्टरनेट का पहला स्पेम ईमेल भेजने का श्रेय Gary Thuerk को जाता है

The first domain name | पहला डोमेन
जैसा की हम जानते किसी भी वेबसाइट के नाम को हम डोमेन कहते है जिसे हम ब्राउज़र मै सर्च करते है जैसे google.com लेकिन जो इन्टरनेट पर पहला डोमेन था उसका नाम “symbolics.com” जो 15 मार्च 1985 मै रजिस्टर हुआ था जिसे now-defunct computer manufacturer Symbolics द्वारा रजिस्टर किया गया ये डोमेन आज भी एक्टिव है |

The first mobile phone with Internet access | पहला मोबाइल जिसमे इन्टरनेट चलता था
आज हम अपने फ़ोन मै इन्टरनेट का इस्तमाल करना काफी आम बात है लेकिन सबसे पहले इन्टरनेट वाला फ़ोन Nokia कम्पनी ने बनाया था जिसका मॉडल नंबर Nokia 9000 Communicator था | ये फ़िनलैंड मै 1996 लोंच हुआ था लेकिन उस समय इन्टरनेट की कनेक्टिविटी भी बहुत कम जगह हुआ करती थी और इसकी कीमत बहोत ज्यादा थी | लेकिन DoCoMo ने 1999 मै अपना i-Mode लोंच किया था जापान मै जिसे हम मोबाइल फ़ोन इन्टरनेट सर्विस का जन्म कहा जाता है

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी इन्टरनेट का पहला ईमेल ,पहला डोमेन और पहला इन्टरनेट वाला फ़ोन जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है |
इसे भी पढ़े :-
- Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?
- भारत मै वोट कैसे करें?(How to Vote in India)
- Cloud computing in hindi ||Cloud Computing क्या है ?
- Free internet 2022 | फ्री इंटरनेट कैसे चलाये
- कंप्यूटर क्या है ? What is a computer in hindi
- First Internet Phone ,First Email , First Domain इन्टरनेट का पहला ईमेल ,पहला डोमेन और पहला इन्टरनेट वाला फ़ोन
- Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?
- Web Browser kya hai ? | वेब ब्राउज़र क्या है ?
I waas able tto fihd gopod information from your blog posts.