भारत मै वोट करने का अधिकार हर आम नागरिक को है भारत में वो डालने के लिए आपको कुछ नियम और अधिकार मालूम होना चाहिए|
भारत मै वोट कोन डाल सकता है ?(Who is eligible to vote?)
सबसे पहले वोट डालने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है इसके पास आपकी उमर 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए अगर आप 18 वर्ष से कम उम्र के हैं तो आप वोट नहीं डाल सकते है इसके साथ ही आप का नाम वोटर लिस्ट मै होना आवश्यक है और भारत की अदालत ने आप को प्रतिबंधित नही कर रखा हो तो आप वोट डाल सकते है
वोट डालने के लिए किस डॉक्युमेंट की आवश्यकता होती है ?
वोट डालने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट ( इसे निर्वाचन सूची भी कहा जाता है ) मैं होना आवश्यक है अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो अगर आप 18 वर्ष से ऊपर के हैं तो भी आप वोट नहीं डाल पाएंगे अगर आप का नाम वोटर लिस्ट मै है तो आप के पास मतदाता पर्ची होना और निचे दिए गये डॉक्यूमेंट मै से कोई भी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है
- ईपीआईसी (वोटर आईडी कार्ड)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
भारत मै वोट डालने के लिए रजिस्टर कैसे करे ?(Voter id ke liye apply kaise kare)
ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आप को फॉर्म 6 भरना पढ़ेगा | फॉर्म 6 आप NVSP (National Voter’s Service Portal) की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है फॉर्म भरने के बाद इसे आप अपने एरिया के ERO ( Electoral Registration Officer ) को जमा करना होगा | जमा होने के बाद आप की जानकारी की जाँच की जाती है अगर आप की जानकारी सही पाई जाती है तो आप का नाम वोटर लिस्ट मै जोड़ दिया जाता है | अगर आप देखना चाहते है की आप का नाम वोटर लिस्ट मै जुड़ा है या नही इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ( nvsp.in )पर देख सकते है |
अगर आप ऑफलाइन वोटर लिस्ट मै रजिस्टर करना चाहते है तो आप को आप के एरिया के BLO (Booth Level Officer) के पास जाकर फॉर्म 6 जमा करना होगा और इसके साथ ही आधार कार्ड की कॉपी और 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो देना होगा और जरुरत पड़ने पर आप के फेमेली मेम्बर के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी भी देनी हो सकती है | जब एक बार आप अपने डॉक्यूमेंट BLO को जमा करवा देते है तो आप के डॉक्यूमेंट जाँच के बाद आप का नाम वोटर लिस्ट मै जोड़ दिया जाता है
वोट कहा दे ?
अगर आप का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाता है और आप का नाम वोटर लिस्ट मै है तो आप को पता होना चाहिए की आप वोट कब और कहा डाल सकते है | वोट डालने की तारीख आप को EC द्वारा दी जाएगी | अपना मतदान केंद्र खोजने के लिए, मतदाता electoralsearch.in पर जा सकते हैं या मतदाता वोटर हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं, जिसका नंबर 1950 है इसके साथ ही आप अपने BLO से भी सम्पर्क कर सकते है मतदान केन्द्र पर आप को अपना डॉक्यूमेंट और मतदाता पर्ची ले जाना अनिवर्य है |
मतदान केंद्र पर वोट देने की प्रक्रिया (How to Vote in India)
- सबसे पहले मतदान अधिकारी आपका नाम मतदाता सूची में देखेंगे और आपके आईडी प्रूफ़ की जाँच करेंगे
- दूसरे मतदान अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाएंगे, आपको एक पर्ची देंगे, और एक रजिस्टर पर आपके हस्ताक्षर लेंगे
- आपको पर्ची तीसरे मतदान अधिकारी के पास जमा करानी होगी और स्याही लगी अपनी उंगली दिखानी होगी. उसके बाद, मतदान केंद्र की ओर बढ़ना होगा
- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चिह्न के सामने बटन दबाकर अपना वोट रिकॉर्ड करें; ऐसा करने पर आपको बीप की आवाज़ सुनाई देगी
- वीवीपीएटी मशीन की पारदर्शी विंडो में दिखाई देने वाली पर्ची की जाँच करें. सीलबंद वीवीपीएटी बॉक्स में गिरने से पहले, उम्मीदवार के सीरियल नंबर, नाम, और चिह्न वाली पर्ची सात सेकंड तक दिखाई देगी
- अगर आप किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हैं, तो आप नोटा, ‘उपर दिए गए में से कोई नहीं’ बटन दबा सकते हैं; यह EVM पर आखिरी बटन होता है

अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आई है तो कमेंट जरुर करे और अगर आप को और किसी विषय पर जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है हम उस पर पोस्ट जरुर लिखेंगे
इसे भी पढ़े :-
- Cloud computing in hindi ||Cloud Computing क्या है ?
- Free internet 2022 | फ्री इंटरनेट कैसे चलाये
- कंप्यूटर क्या है ? What is a computer in hindi
- First Internet Phone ,First Email , First Domain इन्टरनेट का पहला ईमेल ,पहला डोमेन और पहला इन्टरनेट वाला फ़ोन
- Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?