How To Speed Post Tracking | स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे

जब भी हम कोई सामान किसी दोस्त या रिश्तेदार को speed post से भेजते है तो सामान कहा तक पहुचा ये पता करना होता है तो कैसे कर सकते है | स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे | How to speed post tracking

Indian Post क्या है |

मै आप को बता Indian Post Office अब वैसे नही है जैसे पहले हुआ करते थे पहले से मेरा मतलब है की पहले Indian Post Office मै केवल कुछ कर्मचारी हुआ करते थे और Post काफी लम्बे समय बाद पहुचता था और काफी समय लगता था | पहले Indian Post अपनी स्पीड के लिए बड़ा बदनाम था क्यूंकि इससे ज्यादा स्लो और कोई भी डाकसेवा नहीं प्रदान कर रही थी. लेकिन उस समय सरकारी पोस्ट को छोड कर कोई दूसरा भी तो नहीं था. लेकिन समय के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है आज मार्किट में ऐसी बहुत सी डाकसेवा है जो की काम समय में और उचित मूल्य में हमें सेवा प्रदान कर रही है|

Speed Post क्या है |

Speed Post भारतीय डाक की सबसे तेज़ आधुनिकीकृत पोस्टल सर्विस है जो भारत के किसी भी कोने मै आप का सामान बहोत ही जल्दी और सुरक्षित तरीके से पहुचा देता है | ये एक एसी सुविधा है जिससे आप कम पैसो मै अपने सामान को जल्दी भेज सकते है Speed Post की शुरुवात भारत में सबसे पहले सन 1986 में हुई. |

पिछले 30 सालों से भारतीय पोस्टल सर्विस  ने अपने सर्विस में काफी सुधार लाया है. Speed Post ने एक नए युग प्रारंभ किया  जब 25 रु. दर से पूरे भारत में के लिए ‘एक भारत, एक दर’ योजना शुरु की गई। इतने सस्ते मूल्य का हम भारतीयों ने पूरा सहयोग किया. क्योंकि ये हर आम भारतीय के पहुच मै थी स्पीड पोस्ट भारत के 1200 से अधिक शहरों को जोड़ती है जिनमें 290 Speed Post केन्द्र् राष्ट्रीय नेटवर्क और करीब 1000 Speed Post केन्द्रत राज्य नेटवर्क में हैं। एक खास बात है Speed Post मनीबैक गारंटी |

स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है |

Speed Post भारतीय डाक की सबसे तेज़ सर्विस है इस पर आप विश्वाश कर सकते है ये आप के सामान को तीन दिन मै और ज्यादा से ज्यादा सात दिन मै पहुचा देता है | लेकिन आप का सामान सामान्य स्तिथी मै लगभग तीन से चार दिन मै पहुच जाता है | सुरक्षित और तेज

Speed Post का वजन और लम्बाई |

वैसे तो बहोत से लोगो को पता होगा की स्पीड पोस्ट मै आप केवल डॉक्यूमेंट ही नही अपना कुछ सामान भी भेज सकते है | उस सामान की लम्बाई चोड़ाई और बजन स्पीड पोस्ट के हिसाब से होना चाहिए जो की 35 किलोग्राम तक और अधिकतम लंबाई किसी में भी दिशा में 150 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए या लंबाई के लिए 300 सेंटीमीटर  सबसे बड़ी परिधि लंबाई के अलावा एक दिशा में मापा जाता है। 

स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे |( How to speed post tracking )

अब हमने स्पीड पोस्ट की इतनी जानकारी मिल गयी है तो अब हम देखते है अगर हमने किसी को स्पीड पोस्ट भेजा है तो वो कहा तक पहुच है और कितने दिन मै पहुच जायेगा ये जानकारी हम स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर के पाप्त कर सकते है आइए शुरू करते है स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे | How to speed post tracking |

  • सामान ट्रैक करने के लिए आप को consignment number का पता करना होगा |
  • जब आप सामान को स्पीड पोस्ट करते है तब आप को एक रसीद प्राप्त होती है consignment number उसी मै होता है जैसा निचे फोटो मै दिखया गया है |
consignment number
  • अपने कंप्यूटर मै ब्राउज़र ओपन करे और भारतीय डाक की वेबसाइट www.indiapost.gov.in ओपन करे |
  • होम पेज पर आप को Track Consignment का के सेक्शन दिखाई देगा |
How to speed post tracking
  • अपना consignment number पहले बॉक्स मै डाले |
  • दुसरे बॉक्स मै जो आप को फोटो मै जो आक्षर दिखाई से रहे है वैसे है लिखे ओए सर्च पर क्लिक करे |
  • इसके बाद पेज पर आपको अपने Speed Post, Registered Post या Courier से जुडी सभी जानकारियां मिल जाएगी।

फ़ोन के माध्यम से भी स्पीड पोस्ट ट्रैक |

इसके अलावा अगर आप फ़ोन के माध्यम से भी स्पीड पोस्ट ट्रैक कर सकते है Speed Post अंतर्राष्ट्रीपय से संबंधित शिकायत के लिए कृपया गेटवे केन्द्र दिल्ली, मुंबई, कोलकाता तथा चेन्नई से संपर्क करे. दिल्ली 1800 119888 , मुम्बई 022 2615 6125 , चेन्नई 044 2231 3282 , कोलकाता 033 2212 0476 |

मुझे उम्मीद है आप को जो जानकारी स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे | How to speed post tracking के बारे मै मिली है वो आप को पसंद आई होगी और भी जानकारी k लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे निचे और भी कुछ मजेदार टॉपिक दिए है जिन्हें आप पढ़ सकते है |

1 thought on “How To Speed Post Tracking | स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे”

  1. The very next time I read a blog, I hope that it does not disappoint me as much as this particular one. After all, I know it was my choice to read, nonetheless I truly believed you would have something interesting to talk about. All I hear is a bunch of whining about something you could fix if you were not too busy looking for attention.

    Reply

Leave a Comment