Amazon क्या है ? Amazon पर शोपिंग कैसे करे ? Amazon कैसे काम करता है ?

अमेज़न एक ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट है इसे e-commerce वेबसाइट है जिसपे आप ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है तो आइए आगे हम जानते है Amazon क्या है ? Amazon पर शोपिंग कैसे करे ? amazon कैसे काम करता है ?

e-commerce वेबसाइट क्या होती है ?

e-commerce वेबसाइट के बारे मै जानने से पहले हम e-commerce होता क्या है थोड़ी उसकी जानकारी भी लेते है e-commerce को electronic commerce या internet commerce के नाम से भी जाना जाता है इसमें आप सामान खरीदने बेचने के लिए पर पेसे ट्रान्सफर के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम का प्रयोग किया जाता है जेसे इन्टरनेट | इन्टरनेट हमें कही से भी सामान खरीदने की सुविधा देता है e-commerce मुख्य रूप से चार तरके का होता है

Business to Consumer जिसमे बिज़नस ग्राहक को सामान या सर्विस देता है | दूसरा होता है Business to Business जिसमे दो बिज़नस आपस मै लेनदेन करते है तीसरा होता है Consumer to Consumer जिसमे ग्राहक दुसरे ग्राहक को सामान या सर्विस बेचता है जैसे OLX, Quikr चोथा मॉडल होता है Consumer to Business इसमें ये bटूc का बिलकुल उल्टा मॉडल होता है है इसमें Google Adsense, Commission Junction जैसे बिज़नस आते है तो ये जानकारी e-commerce की हो गयी अब आगे हम देखते है Amazon क्या है ? Amazon पर शोपिंग कैसे करे ?

Amazon क्या है ?

जैसा की हमने आप को बतया की amazon एक e-commerceवेबसाइट है यहा पर कुछ प्रोडक्ट अमेज़न के होते है बाकि सारे प्रोडक्ट amazon seller के होते है amazon 5 जुलाई 1994 मै शुरू हुई थी इसका मुख्यालय Seattle, Washington, United States मै स्तीथ है इसके फाउंडर और सीईओ Jeff Bezos है अमेज़न के ऑनलाइन शोपिंग के आलावा भी कई कंपनी है जैसे A9.com, AbeBooks, Alexa Internet, AirAmazon , BooksAmazon , FreshAmazon , Amazon Logistics Amazon Pharmacy Amazon Publishing Amazon Robotics Amazon Studios AWS seller जैसे कंपनी भी अमेज़न के ही है आगे हम देखते है Amazon पर शोपिंग कैसे करे ?

amazon कैसे काम करता है ?

सबसे पहले seller अपने प्रोडक्ट प्राइस के साथ डालते है और जिस ग्राहक को जो सामान की आवश्कता होती है वो अमेज़न पर सर्च कर के जिस seller का प्रोडक्ट अच्छा होता है ग्राहक उस प्रोडक्ट को अपने हिसाब से खरीद सकता है इसमें अमेज़न अपना कुछ कमीशन जोड़ देता है प्रोडक्ट आर्डर होने के बाद अमेज़न के ट्रांसपोर्ट बॉय प्रोडक्ट को seller से लेकर मैन वेयरहाउस पंहुचा देता है वहा से आप के प्रोडक्ट को अलग कर के बड़ी बड़ी गाड़ी से आप के पास वाले वेयरहाउस पर आप का प्रोडक्ट पहुचा देते है वहा से अमेज़न का डिलेवरी बॉय आप तक आप का प्रोडक्ट पंहुचा देता है इस प्रोसेस से seller से लगा कर आप तक प्रोडक्ट पहुचा देता है | आइए अब आगे हम देखते है Amazon पर शोपिंग कैसे करे ?

Amazon पर शोपिंग कैसे करे ?

अब हम आपको बताने जा रहे है Amazon पर शोपिंग कैसे करे ? आप अमेज़न पर शोपिंग अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों ही जगह से कर सकते है आज हम आप को बताते है मोबाइल से आप शोपिंग केसे कर सकते है |

सबसे पहले अपने मोबाइल मै प्लेस्टोर ओपन करे और प्लेस्टोर मै जाकर amazon लिखे आप के सामने amazon एप इनस्टॉल करने का आप्शन आएगा अमेज़न को इनस्टॉल करे जैसा की निचे की image मै दिखाया गया है |

इनस्टॉल Amazon

अमेज़न की एप इनस्टॉल होने के बाद अमेज़न एप को ओपन करे ओपन करने पर आप के सामने बहोत सरे आप्शन खुल जाएगे ये amazon का होम पेज है जहा पर आप को सबसे पहले सर्च आप्शन उसके बाद अलग-अलग केटेगरी दिखेगी आप केगरी पर क्लिक कर के अपने लिए प्रोडक्ट ढूंड सकते है जिसमे फैशन मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी केटेगरी उपलब्ध है अगर आप को कैटगरी से प्रोडक्ट नही लेना है तो सर्च आप्शन मै लिखे आप को जो प्रोडक्ट चाहिये जैसे हम mobile लिख कर सर्च करते है | सर्च करने के बाद आप के पास आप के प्रोडक्ट की लिस्ट आजेगी उसमे से अपना प्रोडक्ट सेलेक्ट करे और निचे Add To Cart पर क्लिक करे अब ये प्रोडक्ट आप के कार्ट मै ऐड हो जायेगा अगर आप को कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीदना है तो वो भी आप cart मै ऐड कर सकते है |

Buy Product

अब आप को राईट साइड cart का निशान पर क्लिक करे यहा पर आप को आप के सारे प्रोडक्ट की जानकारी देगा की आप ने क्या -क्या प्रोडक्ट cart मै जोड़ा है और आप का टोटल बिल कितना बना है अगर आप चाहे तो प्रोडक्ट हो cart से हटा भी सकते है जब आप सारे प्रोडक्ट cart मै डाल दे तो Proceed To Buy पर क्लिक करे ताकि आप उस प्रोडक्ट को खरीद सके

अब अगली स्क्रीन पर आप को अपना एड्रेस डालना होगा जिस एड्रेस पर आप को सामान मंगवाना है इसमें सबसे पहले पूरा नाम , मोबाइल नंबर , आप के एरिया के पिनकोड ,मकान नंबर , एरिया या गाव का नाम , अगर आप के घर के पास कोई निशान है तो Landmark मै लिखे अब आप को अपनी सिटी का नाम डालना होगा और अपना स्टेट सेलेक्ट करे और नेक्स्ट स्क्रीन पर जाये एड्रेस के बाद अब आगे आप को पेमेंट करना होगा जहा आप इन्टरनेट बैंकिंग ,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, और पे ओन डिलीवरी भी सेलेक्ट कर सकते है पे ओन डिलीवरी मतलब है की जब आप को अमेज़न का डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट देने आयेगा तब आप को पैसा देना होगा

तो आप ने देखा कितना आसान है अमेज़न पर शोपिंग करना एसे ही आप अपने कंप्यूटर से भी शोपिंग कर सकते है कंप्यूटर और मोबाइल से शोपिंग करना एक जैसा है आप हमें कमेन्ट कर के अपनी राय दे |

इसे भी पढ़े:-

1 thought on “Amazon क्या है ? Amazon पर शोपिंग कैसे करे ? Amazon कैसे काम करता है ?”

Leave a Comment