ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे | How to download Aadhaar online

आज कल आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हो गया है जो हर भारतीय के लिए आवश्क है | आधार कार्ड हर जगह पर अनिवार्य हो गया है इसलिए आज हम जानते है ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे | How to download Aadhaar online

आधार कार्ड क्या है

Aadhaar card आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिको के लिए जरी किया जाने वाला पहचान पत्र है | इसमें 12 अंको का एक विशिष्ट नंबर लिखा होता है जो हर व्यक्ति के लिए अलग होता है यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा | आधार संख्‍या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है। किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार कार्ड बनाने हेतु स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है। आइए जानते है ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे | How to download Aadhaar online

आधार कार्ड कब लागु हुआ और कितनी बार बना सकते है

28 जनवरी, 2009 को योजना आयोग ने विशिष्ट संख्या वाले पहचान पत्र को बनाने के लिए यूआईडीएआई के गठन का नोटिफिकेशन जारी किया | 7 फरवरी 2012 को यूआईडीएआई ने आधार का ऑनलाइन वेरिफिकेशन शुरू किया इसके बाद 1 जनवरी 2013 को आधार प्रोजेक्ट देश के 51 जिलों में लागू कर दिया गया। 23 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुछ विभागों ने आधार को अनिवार्य करने वाले सर्कुलर जारी किए | एक आदमी आधार कार्ड जीवन मै सिर्फ एक ही बार बना सकता है लेकिन उसको अपडेट करवा सकता है आधारकार्ड धारक जीवन में केवल दो बार ही अपने आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है और जन्मतिथी की बात है तो इसमें बदलाव को लेकर नियम ज्यादा कड़े हैं

आधार कार्ड के लिए क्या -क्या डॉक्यूमेंट चाहिये और कहा से बनवा सकते है

आधार कार्ड नया बनाने और अपडेट करे के लिए आप को आधार केंद्र पर बनवा सकते है लेकिन कुछ काम आप ऑनलाइन भी कर सकते है जिसे पता बदलना और आधार कार्ड में पति का नाम जोड़ना आदि आइए जानते है नये आधार कार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट आप स्वीकार किये जाते है इसमें से आप कोई भी डॉक्यूमेंट आप यूज़ कर सकते है जो आप के पास उपलब्ध हो

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड.
  • राशन कार्ड या फिर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) फोटो कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा रोज़गार कार्ड
  • फोटो पहचान पत्र जो एक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया हो
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • हथियारका लाइसेंस
  • फोटो बैंक ATMकार्ड
  • पेंशनर का फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी का फोटो कार्ड
  • किसान की फोटो पासबुक
  • CGHSका फोटो कार्ड
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाणपत्र
  • आवेदक का पता कार्ड जिसमें नाम और फोटो दोनों हो जो मूल रूप से डाक विभाग द्वारा जारी किया गया हो
  • किसी राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा एक उचित लेटरहेड पर आवेदक की फोटो वाला जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र
  • विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या एक विकलांगता पहचान पत्र जो राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश सरकार या  फिर ऐसे किसी प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो

आधार रजिस्ट्रेशन के लिए पता प्रमाण के दस्तावेज

  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • पोस्ट ऑफिस अकाउंटस्टेटमेंट या पासबुक
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड  (मतदाता पहचान पत्र)
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • पिछले 3 महीने का बिजली बिल
  • पानी का बिल जो3 महिनों से अधिक पुराना न हो
  • पिछला तीन महीनों का टैलिफोन से संबंधित लैंडलाइन बिल
  • पिछले3 महीनों की होम टैक्स रसीद
  • पिछले तीन महिनों का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • बिमा पॉलिसी
  • लेटरहेड पर बैंक द्वारा हस्ताक्षरित पते के साथ फोटो और एक पत्र।
  • पंजीकृत कार्यालय द्वारा जारी कंपनी के लेटरहेड पर पते और फोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र
  • किसी सुप्रसिद्ध शैक्षणिक उद्यम द्वारा उनके लेटरहेड पर जारी किया गया पते के साथ फोटो और हस्ताक्षरित पत्र
  • नरेगा का रोज़गार कार्ड
  • हथियार लाइसेंस
  • पेंशनर कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  • किसान पासबुक
  • CGHS कार्ड
  • ECHS कार्ड
  • एक फोटो के साथ पता प्रमाण पत्र जो किसी सांसद, विधायक, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा उनके लेटरहेड पर जारी किया गया हो
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया या उनके समकक्ष किसी प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र
  • आयकर विभाग का निर्धारण आदेश
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवेदक के आवासीय पते की बिक्री, पट्टे या किराए के लिए रजिस्टरसमझौता
  • डाक विभाग द्वारा फोटो और पता कार्ड
  • राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो के साथ जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 3महीने का गैस कनेक्शन का बिल
  • केंद्रशासित प्रदेश सरकार या फिर ऐसे किसी प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो
  • पति / पत्नी या पार्टनर का पासपोर्ट
  • नाबालिगों के लिए, माता-पिता का पासपोर्ट आवश्यक है

आधार कितने प्रकार के होते है और अपडेट होने मै कितना समय लगता है

मुख्यत आधार एक ही होता है जिसमे आप का आधार नंबर एक ही होता है लेकिन इसके चार प्रकार होते है और चारो आधार मान्य है जिसके नाम

  1. आधार पत्र
  2. ई-आधार
  3. एम्-आधार
  4. आधार पीवीसी कार्ड

वेसे तो आधार कार्ड 10 से 15 दिनों मै अपडेट हो जाता है लिकिन  UIDAI के अनुसार आधार अपडेट के आवेदन की तिथि से लेकर 90 दिनों के बीच आधार कार्ड में जानकारी अपडेट हो जाती है

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे | How to download Aadhaar online

आप आधार कार्ड को घर बेठे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है और डाक से आधार पत्र भी मगवा सकते है इसके लिए आप के पास वर्चुअल आईडी या आधार नंबर होना अनिवर्य है आइए जानते है आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे

  1. अपने कंप्यूटर मै ब्राउज़र को ओपन करे |
  2. सबसे पहले आप https://uidai.gov.in/ आधार की वेबसाइट या गूगल मै uidai लिख कर सर्च करे |
  3. इसके बाद My Aadhaar पर अपना माउस लेकर जाये अब आपके सामने एक बड़ी सी लिस्ट ओपन होगी |
  4. इस लिस्ट मै Get Aadhaar ब्लोक मै Download Aadhaar पर क्लिक करे |
ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

5. अब आप को Aadhaar Number, Enrolment ID (EID), Virtual ID (VID) (Enrolment ID जब आप आधार बनवाते है तो आप को एक रसीद दी जाती है उस मै उपलब्ध होगी )

6. इसके बाद कैप्चा जो फोटो मै दिखाई दे रहा है वो डाले |

7. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करे |

8. अब आप OTP को डाले और आधार कार्ड डाउनलोड करे |

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

9. आधार कार्ड को ओपन करने के लिए आप को लिए आपको 8 अंकों का पासवर्ड की आवश्कता होगी जिसके लिए नाम के शुरुआती 4 अक्षर ब्लॉक यानी कैपिटल लेटर में लिखना होगा, फिर जन्मवर्ष का नंबर लिखना होगा. अगर आपका नाम Deepak Vaishnav है और जन्म का साल 2001, इस स्थिति में आपका पासवर्ड DEEP2001 होगा.

मोबाइल पर आधार कैसे डाउनलोड करे |

  • मोबाइल पर आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर ओपन करे
  • प्लेस्टोर मै mAadhaar लिख कर सर्च करे |
  • अपने मोबाइल मै mAadhaar को डाउनलोड करे और ओपन करे |
ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
  • रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले
  • आप के मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगा उसे डाले
  • आप के सामने आधार एप का होम पेज ओपन होगा जिसमे आप आधार की कई सर्विस का उपयोग कर सकते है |
  • आधार डाउनलोड करने के लिए Download Aadhaar पर क्लिक करे |
  • इसके बाद Select your Preference मै Regular Aadhaar पर क्लिक करे |
  • इसके बाद I Have मै आप के पास जो भी उपलब्ध है Aadhaar Number, Enrolment ID (EID), Virtual ID (VID) को डाले |
  • अब आप के फ़ोन पर otp आएगा उसे डाले और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर ले

उम्मीद है हमने जो आप को जानकारी आधार के समंध मै दी है आप के काम आएगी एसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग जरुर पढ़े

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment