Google Form Kya Hai Hindi | गूगल फॉर्म क्या है | गूगल फॉर्म कैसे बनाये |

अगर आप ऑफिस मै काम करते है या स्टूडेंट ,टीचर ,बिज़नस और जॉब एप्लीकेशन के लिए गूगल फॉर्म का यूज़ कर सकते है | आइए देखते है गूगल फॉर्म क्या है | गूगल फॉर्म को कैसे यूज़ करे | गूगल फॉर्म के फिचेर | Google Form Kya Hai Hindi

गूगल फॉर्म क्या है ( Google Form Kya Hai Hindi )

जैसा की हमने आप को हमारे पिछले ब्लॉग गूगल डॉक्स क्या है मै आप को बताया था की आप जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल करते है उसी तरह आप गूगल के गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है और गूगल डॉक्स के अंदर ही आप को गूगल फॉर्म ( Google Form ) मिलता है गूगल फॉर्म फरवरी 2008 मै लोंच हुआ ये तीनो टूल मै एक साथ जोड़ा गया | गूगल फॉर्म्स ( Google Form ) गूगल की एक फ्री सर्विस है जहा पर आप फ्री मै ऑनलाइन फ्रॉम बना सकते है और यूजर की जानकारी इकठ्ठा करने के लिए उपयोग कर सकते है

गूगल फॉर्म (Google form ) का इस्तेमाल

Google form का इस्तेमाल Online surveys, contact form, data collection करने के लिए होता है| जैसे यदि आप अपने यूजर से कुछ डाटा या जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक Google form create करना होगा जिसके द्वारा आप आसानी से उस यूजर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| इस फॉर्म को आप सोशल मीडिया, ब्लॉग, या किसी वेबसाइट पर शेयर भी कर सकते हैं और डाटा को इकठ्ठा कर सकते हैं

गूगल फॉर्म कैसे बनाये (How to create google form )

  1. google form बनाने के लिए सबसे पहले आप के पास जीमेल अकाउंट होना चाहिए अगर आप के पास जीमेल अकाउंट है तो आप docs.google.com/forms पर जाये या गूगल मै सर्च करे google forms और पहले लिंक को खोले
  2. अब आप गूगल फॉर्म्स के होम स्क्रीन पर होगे
  3. न्यू फॉर्म पर क्लिक करे और नया फॉर्म बनाये
Google Form Kya Hai Hindi
  1. सबसे पहले आपको अपने गूगल फॉर्म्स को एक नाम (title) देना है यानी आप किस चीज का form create कर रहें हो जैसे की Contact Form, New Post Suggestion, Friends Dairy, Online Test, Online Survey इत्यादि उसके नीचें आपको form का description लिखना है यानी कुछ संछिप्त जानकारी बैसे ये लिखना जरुरी नही है आप चाहो तो इसे blank छोड़ सकते हैं.
  2. उदाहण के तौर पर आपको गूगल फॉर्म के साथ एक form element (multiple choice) मिलता है. गूगल फॉर्म में भी website form की तरह अलग-अलग elements होते है जिसे की short answer, multiple choice, check boxes, drop down, date and time इत्यादि, यानी आप इन सबका use करके किसी भी तरह का form create कर सकते है.| इसके साथ ही आप फिल्ड को अनिवार्य (Required ) और डिलीट और कॉपी भी कर सकते है जैसा फोटो मै 2 नंबर सेक्शन मै दिखा रखा है
  3. आपको गूगल फॉर्म के right side कुछ options और मिलते है जिसमे से आप अपने गूगल फॉर्म में और elements add करा सकते हो इससे आप कोई भी text, image, video add कर सकते हो इससे आप अपने form को section में devide कर सकते हो यानी यूजर को next section पर जाने के लिए next button मिलेगा.
  4. यहाँ से आप अपने गूगल फॉर्म के header का कलर चेंज कर सकते हैं, गूगल फॉर्म का preview देख सकते है और settings चेंज कर सकते हैं. और Send पर क्लिक कर के आप गूगल फॉर्म को ईमेल ,फॉर्म का लिंक , आप facebook twitter google+ पर भी शेयर कर सकते है |
Google Form Kya Hai Hindi

गूगल फॉर्म Responses क्या होता है?

जब आप गूगल फॉर्म के किसी को Send करते हो और वो उस फॉर्म को भर करके सेंड कर देता है तो उसकी सभी filled information आपको Responses tab में नजर आता है. जहाँ आप पर क्लिक करके सभी responses की एक साथ summery देख सकते हैं. | सभी responses को excel में download या delete कर सकते है . Accepting Responses को disable करके responses close कर सकते हो.

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment