Gmail पर Email ID कैसे बनाये | Gmail Par Email Id Kaise Banaye

आज कल ईमेल अकाउंट बनाना काफी आम बात हो गयी है इसी लिए आज हम जानेगे है | जीमेल पर Email ID कैसे बनाये | Email ID कैसे बनाये | Email Id Kaise Banaye

Email ID क्या होती है

आज कल ईमेल अकाउंट होना फ़ोन नंबर जितना ही जरुरी हो गया है जैसे की हम जानते है अगर आप के पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आप के पास एक ईमेल अकाउंट तो होना ही चाहिए E-mail का मतलब होता है Electronic mail ईमेल अकाउंट से आप दुनिया मै किसी को भी फोटो विडियो डॉक्यूमेंट भेज सकते है इसके आलावा भी आप ईमेल से बहोत सारे काम कर सकते है

Email ID कहा से बना सकते है ?

जैसा की आप को पता होगा आप अपना ईमेल अकाउंट कही से भी बना सकते है क्यों की ईमेल बनाने के लिए बहुत सारे सर्विस प्रोवाइडर आप को मिल जायगे अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर आप को अलग-अलग फिचेर देगा फिचेर की बात हम अगले ब्लॉग मै करगे लेकिन आप लिस्ट देख सकते है की ईमेल आप कहा से बना सकते है |

  • Gmail
  • Outlook
  • ProtonMail
  • AOL
  • Zoho Mail
  • iCloud Mail
  • Yahoo! Mail
  • GMX
  • Hey 

Gmail पर अकाउंट कैसे बनाये ( Gmail Par Email Id Kaise Banaye )

जैसा की हम जानते है की आज कल जीमेल सबसे प्रचलित नाम है इसी लिए आज हम जानते है की गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं ? ईमेल अकाउंट कैसे बनाये

1 Create Your Google Account’ पर जाए।

सबसे पहले अपने कंप्यूटर मै वेब ब्राउज़र ओपन करे और सर्च करे gmail और जीमेल को ओपन करे और Create Account पर क्लिक करे

gmail Id Kaise Banaye

2 Gmail account First name Last name

Create account पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आप को अपनी जानकारी भरनी होगी सबसे पहले अपना पहला नाम और आखरी नाम लिखे

gmail Id Kaise Banaye

3 Google Account User Name

यहा पर आप को अपना एक यूजर नाम सेलेक्ट करना होगा जो पहले से किसी के पास ना हो जैसे हम एक मोबाइल नंबर को दो लोग इस्तमाल नही कर सकते वैसे है आप जीमेल अकाउंट अलग -अलग नाम से होता है जैसे मेरा नाम deepak है तो अगर किसी ने [email protected] पहले से ही ले रखा है तो मै इस नाम को नही ले सकता लेकिन मै [email protected] ,[email protected] ले सकता हु |

gmail Id Kaise Banaye

4 Gmail Password set

इसमें आप को अपने जीमेल अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करना होगा जो आप को लॉग इन करते समय पूछा जायेगा गूगल के हिसाब से आप का पासवर्ड मजबूत होना चाहिए जिसमे कम से कम 8 अक्षर हो एक नंबर , वर्ड और एक सिम्बल्स होने चहिये ये पासवर्ड आप के अकाउंट को सिक्यूरिटी देगा पासवर्ड डाल कर next पर क्लिक करे |

gmail Id Kaise Banaye

5 Add Mobile Number & Email In Gmail

वैसे तो ये मोबाइल नंबर और ईमेल जरुरी नही है लेकिन कभी अगर आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाते है तो आप को पासवर्ड रिसेट करने मै आसानी होगी इस लिए इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल अगर पहले कोई बना हुआ है तो डाल सकते है |

gmail Id Kaise Banaye

6 Date of birth And Gender in gmail

यहा पर आप को अपने जन्म दिनाक डालनी होगी Day मै तारीख Month मै महिना Year मै आप को अपने जन्म का सन डालना है इसके बाद अपना Gender मै अपना लिंग सेलेक्ट करे और next पर क्लिक करे

gmail Id Kaise Banaye

6 Google Privacy Policy

इस मै आप को Google privacy policy दिखाई देगी की गूगल आप के डाटा कई साथ क्या क्या करता है और आप गूगल की किन सर्विस को किस तरह से इस्तमाल कर सकते है आप को I Agree पर क्लिक करना है

gmail Id Kaise Banaye

7 Gmail Account Ready

अब आप अपना गूगल अकाउंट यूज़ कर सकते है किसी को भी ईमेल कर सकते है google docs का उपयोग कर सकते है google Form का भी इस्तमाल कर सकते है इस जीमेल अकाउंट को आप Google Play store मै भी इस्तमाल कर सकते है |

उम्मीद है आप को जो जानकारी हमने दी है आप को पसंद आई होगी एसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब करे अगर इसके बाद भी आप को कोई समस्या हो रही है तो हम आप के लिए निचे एक विडियो डाल रहे है आप उसे भी देख सकते है |

इसे भी पढ़े :-

1 thought on “Gmail पर Email ID कैसे बनाये | Gmail Par Email Id Kaise Banaye”

  1. A fascinating discussion is definitely worth comment. I believe that you ought to publish more on this subject, it might not be a taboo subject but usually people do not discuss such topics. To the next! Many thanks!!

    Reply

Leave a Comment