क्रेडिट कार्ड क्या होता है | क्रेडिट कार्ड कहा से बना सकते है | क्रेडिट कार्ड कैसे यूज़ करे (Credit Card kya hai )

Credit Card फाइनेंसियल संस्था द्वारा जारी किया जाने वाला पतला कार्ड है जिससे आप शॉपिंग कर सकते है तो आइए जानते है क्रेडिट कार्ड क्या होता है | क्रेडिट कार्ड कहा से बना सकते है | क्रेडिट कार्ड कैसे यूज़ करे (Credit Card kya hai )

क्रेडिट कार्ड क्या होता है (Credit Card kya hai )

Credit Card फाइनेंस संस्था द्वारा जारी किया जाने वाला कार्ड है इस कार्ड में आपको आपके क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री के आधार पर एक लिमिट मिलती है जिसका इस्तेमाल आप ऑफलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते हैं अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको ज्यादा लिमिट मिलेगी और अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप की क्रेडिट लिमिट भी कम होगी |अगर आप डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो पैसा आपके अकाउंट से कटता है लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो पैसा आपकी क्रेडिट लिमिट से कटता है जिसको आपको बाद में जमा करवाना होता है आप चाहे तो एक साथ जमा करवा सकते हैं या फिर किस्तों में जमा करवा सकते हैं आइए आगे देखते है क्रेडिट कार्ड कहा से बना सकते है | क्रेडिट कार्ड कैसे यूज़ करे

क्रेडिट कार्ड कहा से बना सकते है

Credit Card आप कई जगह से बना सकते है क्रेडिट कार्ड की सुविधा लगभग सभी बैंक देते है जिसमे प्रमुख रूप से Hdfc bank , icic bank , sbi bank , yasbank , bajaj card जैसे कई संसथान है जो आप को क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते है इन सभी संस्थानों के अलग -अलग क्रेडिट कार्ड है जो आप को अलग -अलग सुविधा और कैश बेक ऑफर देते है | आप क्रेडिट कार्ड के लिए इन संस्थानों की वेबसाइट या ब्रांच मै जाकर अप्लाई कर सकते है अगर आप की क्रेडिट लिमिट के आधार पर आप को आप के कार्ड मै लिमिट मिल जाएगी |

Credit Card के फायदे

  • इस कार्ड से आप अपनी बैंक खाते मै जमा राशी से भी ज्यादा निकाल सकते है क्यों की इसका आप के खाते मै जमा राशी से कोई लेना देना नही है |
  • आप क्रेडिट कार्ड से शोपिंग करते है तो आप को डिस्काउंट और कैश बेक मिलता है
  • अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर जमा करते है तो आप का क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है
  • इस कार्ड मै धोखे बजी कम होती है और अगर होती है और साबित होता है तो बैंक आप से एक भी पैसा नही लेगा
  • क्रेडिट कार्ड पर आप कोई भी सामान किस्तों पर ले सकते है |
  • महीने के लास्ट मै एक बिल जनरेट होता है जिसमे आप देख सकते है की आप ने क्या क्या शोपिंग की |

Credit Card के नुकसान

  • क्रेडिट कार्ड का पेमेंट अगर आप समय पर जमा नही करवाते है तो इस पर आप को लेट फीस देनी पड़ती है |
  • क्रेडिट कार्ड मै कई सारे हिडेन चार्ज होते है जो आप को बिल के साथ भेज दिए जाते है |
  • इस कार्ड मै इंटरनेशनल पेमेंट की कोई जानकारी नही रहती ये सिर्फ देश के अंदर के पेमेंट की जानकारी रखता है |
  • अगर आप लिमिट से ज्यादा शोपिंग करते है तो आप को इस पर एक्स्ट्रा पेमेंट देना होगा |
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय पर जमा नही करते है तो इसमें डेली का ब्याज देना पड़ता है |

क्रेडिट कार्ड कैसे यूज़ करे

वेसे तो क्रेडिट कार्ड को यूज़ करना डेबिट कार्ड को यूज़ करने जैसा ही है लेकिन क्रेडिट कार्ड मै आप को कुछ बातो का ध्यान रखना भी जरुरी है जैसे अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज़ करते है तो उसका बिल समय पर भुक्तान करे ताकि आप की क्रेडिट स्कोर खराब ना हो | सही खरीदारी के लिए सही कार्ड का इस्तमाल करे अगर आप कोई महंगी चीज खरीदते है और आप को लगता है की आप इसका पूरा पेमेंट एक साथ नही कर सकते तो उसकी किस्त करवाले |ऑनलाइन शोपिंग करते समय ऑफर और डिस्काउंट का ध्यान रखे |आप को जो भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है उनको रेडीम करे | अपने क्रेडिट कार्ड को अपनी सहूलियत के हिसाब से ही इस्तमाल करे |

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment