18 साल से ऊपर वाले कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे | Corona Vaccine Registration Kaise Kare Step-by-step

आज के समय की सबसे बड़ी आपदा कोरोना है और इससे निपटना ही आज की चुनोती है | कोविड-19 (Covid 19 vaccination) के टीकाकरण के लिए तीसरा चरण 1 मई से शुरू हो रहा है | तो आइए जानते है 18 साल से ऊपर वाले कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे | Corona Vaccine Registration Kaise Kare Step-by-step

कोविड-19 (Covid 19 vaccination)

जैसा की हम जानते है भारत सरकार ने वैक्सीन के लिए अलग -अलग चरण निर्धारित किये है जिसमे पहले चरण मै हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाई कर्मचारी जैसे मुख्य विभाग को टिका लगा और दुसरे चरण मै 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को टिका लगा और अब भारत सरकार ने तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है

कोरोना की वैक्सीन का तीसरा चरण क्या है

कोविड-19 (Covid 19 vaccination) के टीकाकरण के लिए तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. इस चरण के लिए 18 साल और उससे ऊपर की आयु वाले 1 मई से टीका लगवा सकेंगे

कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कहा से करवा सकते है

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए 28 अप्रैल से कोविन ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

गूगल के कुछ मजेदार ट्रिक जानना चाहते है तो पढ़े : गूगल के 10 मजेदार ट्रिक

कोरोना का टीका कहां लगवा सकते हैं

टीकाकरण में सरकारी हेल्‍थ सेंटर्स के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी शामिल किया गया है। यानी आपके पास अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्‍प होगा।

Covid 19 vaccination मै कोनसे डॉक्यूमेंट काम आ सकते है

  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • PAN Card
  • Passport
  • Pension Passbook
  • NPR Smart Card
  • Voter ID

18 साल से ऊपर वाले कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे |

तो आइए जानते है की 18 साल से ऊपर वाले कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे | Corona Vaccine Registration Kaise Kare Step-by-step

1 cowin.gov.in होम पेज

सबसे पहले ब्राउज़र खोले करे और cowin.gov.in होम पेज ओपन करे होम पेज पर आप को Register/ Sign In yourself का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे

2 cowin.gov.in पर अपना मोबाइल नंबर डाले

इस पेज पर कई तरीके से लॉग इन कर सकते है लेकिन हम अपना मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करगे सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डाले और Get OTP पर क्लिक करे आप के फ़ोन पर एक otp प्राप्त होगा उस otp को डाले और ओके पर क्लीक करे

Corona Vaccine Registration

3 Co-win Register Member

अब आप लॉग इन हो चुके है अब आप को Member Register करना है जहा आप एक नंबर के साथ 4 मेम्बर के लिए रजिस्टर कर सकते है अब आप को Register Member पर क्लिक करे

Corona Vaccine Registration

4 Co-win Register for Vaccination

इस मै आप को अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसा की हमने आप को बताया की Covid 19 vaccination मै कोनसे डॉक्यूमेंट काम आ सकते है उसमे से आप कुछ भी डॉक्यूमेंट आप ले सकते है हम आधार कार्ड लेगे क्यों की ये लगभग सबके पास उपलब्ध होगा

  • Photo Id Proof मै आधार कार्ड सेलेक्ट करे |
  • Aadhaar Number मै अपने आधार नंबर डाले |
  • Name मै अपना नाम जो डॉक्यूमेंट मै दे रखा है डाले |
  • Gender मै अपना लिंग सेलेक्ट करे |
  • Year Of Birth इसमें अपने जन्म का वर्ष डाले जो डॉक्यूमेंट मै है |

सारी जानकारी भरने के बाद Register पर क्लिक करे

कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे

5 Co-win Add Member And Appointment

इस पेज पर आप अपने बाकि मेम्बर को भी जोड़ सकते है जैसा की हमने आप को बताया आप एक मोबाइल नंबर पर 4 मेम्बर जोड़ सकते है बाकि कई मेम्बर जोड़ने के लिए Add Member पर क्लिक करे इसके साथ ही आप यहा से Appointment भी ले सकते है Schedule  पर क्लिक कर के और इसके साथ ही आप अपनी साडी जानकारी भी यहा पर देख सकते है |

Corona Vaccine Registration

6 Co-win Appointment

जब आप Schedule  पर क्लिक करगे तो आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपना Appointment ले सकते है इसके लिए या तो आप को अपना पिन कोड डालना है या अपना जिला सेलेक्ट करना है ये आप जैसे ही सेलेक्ट करते है आप के सामने आप कई आस पास कई सरे सेंटर आप को दिखाई देगे और उपलब्धता भी दिखाई देगी आप सेंटर सेलेक्ट कर के Appointment ले सकते है

जितने भी एप है उसमे रजिस्टर होना लगभग एक जैसा ही है लेकिन आप की सुविधा कई लिए हमने निचे दो विडियो जोड़े है आप उन्हें देख कर भी रजिस्टर कर सकते है उम्मीद है आप को ये जानकारी पसंद आई होगी और आप के कुछ काम भी आएगी अगर आप का कोई सुजाव है तो आप हमे निचे कम्मेंट कर सकते है और एसी है रोचक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब करे |

Corona Vaccine Registration Kaise Kare Step-by-step

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment